शनिवार, सितम्बर 30, 2023
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAएनएचएआई दस्ते ने हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाया

एनएचएआई दस्ते ने हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाया

- Advertisement -

पृथला। दिल्ली आगरा हाईवे का रखरखाव कर रही कंपनी क्यूब हाइवे के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार को गदपुरी टोल प्लाजा के समीप में रेहड़ी व ढाबों को हटा दिया। इसके बाद बघौला में व्हीकल अंडरपास के निर्माण को लेकर रास्ते की सभी अड़चनों को दूर करने के लिए पैमाईश करवाई।


क्यूब हाईवे के प्रोजेक्ट हेड वैभव शर्मा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इंसीडेंट मैनेजर राजकुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इससे पहले पलवल के बस अड्डा के समीप में भी अवैध कब्जे हटाने का काम किया, हालांकि एक स्थान पर लोगों के विरोध के चलते दस्ते को वापस लौटना पडा। इंसीडेंट मैनेजर राजकुमार ने बताया कि कई स्थानों पर सड़क किनारे बड़े बड़े बोर्ड व होर्डिंग लगा लिया गए। इसी तरह गदपुरी टोल प्लाजा पर रेहड़ी व ढाबों पर अतिक्रमण के चलते सड़क हादसों की आशंका बनी रहती थी। इसके चलते अतिक्रम हटाने का यह अभियान।चला गया। इसी तरह होडल बॉर्डर से फरीदाबाद बॉर्डर के बीच यह अभियान जारी रहेगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments