मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTकार्ल हूपर बने वेस्टइंडीज के असिस्टेंट कोच

कार्ल हूपर बने वेस्टइंडीज के असिस्टेंट कोच

- Advertisement -

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर और फ्लॉयड रीफर को टीम के नए मुख्य वनडे और टी20 कोच डैरन सैमी के असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व आॅलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन भी असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम से जुड़े हैं। यह फैसला वेस्टइंडीज की तीन मैचों की वनडे सीरीज और जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर से पहले लिया गया है।


हूपर ने 102 टेस्ट और 227 वनडे मैच खेले है। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर कैरेबियन और आॅस्ट्रेलियन कोचिंग में काम किया है। वह बिग बैश लीग 2022-23 (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के एसीटेट कोच थे। इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एंटीगुआ हॉक्सबिल्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने बारबाडोस में वेस्ट इंडीज हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में एक मेंटर के रूप में भी काम किया है।
हूपर ने कहा कि जब शुरूआत में मुझे यह मौका दिया, तो मैंने तुरंत अपनी हा कर दी। क्योंकि मैं असल में टीम की मदद करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि यह वेस्टइंडीज क्रिकेट के आगे बढ़ने का समय है और मुझे इसमें मदद करने के लिए अपनी क्षमता, ज्ञान और अनुभव पर भरोसा है।


वेस्टइंडीज के लिए छह टेस्ट, आठ वनडे और एक टी20 मैच खेलने वाले रीफर ने 2019 विश्व कप के दौरान टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज ए टीम और वरिष्ठ पुरुषों की टीम के साथ कोचिंग की भूमिका निभाई है। वह 2021 में पुरुष अंडर -19 टीम और सीपीएल में जमैका तलवाहों के मुख्य कोच थे।
न्यूजीलैंड के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20क खेलने वाले आॅलराउंडर फ्रैंकलिन ने इंग्लिश काउंटी टीम डरहम के मुख्य कोच थे। वह मेन्स हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के असिस्टेंट कोच और कछळ20 में टक अमीरात में फील्डिंग कोच भी थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rashmika Mandanna Lifestyle: जानिये Rashmika Mandanna की पूरी कहानी

रश्मिका न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनके Instagram पर 33 मिलियन से ज्यादा followers हैं। रश्मिका अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए social media का इस्तेमाल करती हैं।

Canada: भारत सरकार हरदीप निज्जर को खालिस्तानी आतंकवादी होने का सबूत देगी, जानिए पूरी ‘क्राइम कुंडली’

भारत सरकार निज्जर के खिलाफ सभी सबूत अदालत में पेश करेगी। सरकार को विश्वास है कि निज्जर को दोषी ठहराया जाएगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

बुजुर्गो के लिए इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया यह अच्छा काम, जाने क्या है?

इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा की तरफ से प्रेसिडेंट नमिता तायल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे 28 सेक्टर स्थित ओल्ड एज होम में वहां...

Recent Comments