शनिवार, सितम्बर 30, 2023
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaजीतते ही चेन्नई के डगआउट में दिखा भावुक पल

जीतते ही चेन्नई के डगआउट में दिखा भावुक पल

- Advertisement -

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनते ही चेन्नई के डगआउट में भावुक पल देखने को मिले। मैच में सीएसके को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा को गले लगा लिया और काफी देर तक गले से लगाए रखा। रिवाबा भावुक दिखीं। वहीं, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पत्नी साक्षी और जीवा को गले लगाया।


सीएसके के जीतने के बाद मैदान पर फैमिली मोमेंट्स देखने को मिले। सीएसके के खिलाड़ियों के परिवार मैदान में आए और एक-दूसरे से मिलकर बधाई दी। इस दौरान धोनी सैंटनर की क्यूट सी बेबी को भी पुचकारते दिखे। धोनी ने प्रेजेंटेशन शो से पहले हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच, क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी से भी मुलाकात की। साथ ही मथीशा पथिराना के परिवार वालों से भी मिले।
इसके बाद जब चेन्नई की टीम को ट्ऱॉफी मिली तो खिलाड़ियों ने जीवा, रहाणे की बेटी आर्या और जडेजा की बेटी निध्याना को ट्रॉफी पकड़ा दी। इसके फोटोज भी सामने आए हैं। धोनी मैच के बाद काफी भावुक नजर आए। उन्हें इस तरह पहले कभी जश्न मनाते हुए नहीं देखा गया था। धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू और जडेजा के साथ काफी देर तक हंसी मजाक किया। फिर वह बाकी खिलाड़ियों को जश्न मनाता छोड़कर अहमदाबाद के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी तस्वीर खिंचवाई।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments