सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAधूमधाम से मनी महाराणा प्रताप 484वीं जयंती

धूमधाम से मनी महाराणा प्रताप 484वीं जयंती

- Advertisement -

पलवल। यहां महाराणा प्रताप भवन में आयोजित समारोह में विधिवत हवन करके पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित जन समूह ने महाराणा प्रताप के नाम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया पहुंचे जबकि अध्यक्षता महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. हरेन्द्र पाल राणा ने की।


मुख्य अतिथि चरण सिंह तेवतिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमानी देश भक्त राजा थे जिन्होंने भारत माता की मुगलों से रक्षा करने में पूरे जीवन संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.हरेन्द्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप सर्वजन के राजा थे और सब जातियों को साथ लेकर चलते थे। उनके खजाने की देखभाल वैश्य समाज के भामाशाह, फौज के सेनापति हाकिम सूर खान मुस्लिम समाज थे और फौज में अधिकांश सैनिक और हथियार बनाने का काम भील जाति के लोग करते थे। इसलिए महाराणा प्रताप को सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है। डॉ. राणा ने केंद्रीय व राज्य सरकारों से आग्रह किया कि शिक्षा पाठयक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी को विस्तृत तरीके से पढ़ाये जाने की जरूरत है जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत रहे।
समारोह में वीररस के युवा कवि सौरभ जैन ने महाराणा प्रताप के जीवन पर जोश भरी शौर्य गाथा सुना कर समा बाँध दिया। हवन पं चंद्रपाल शास्त्री की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष हरिचंद भाटी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गहलौत, बल्लभगढ़ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता भूपराम पाठक, पार्षद धर्मवीर राणा, सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश भाटी, धर्मवीर सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, मनोज सरपंच, सीता राम सेवा ट्रस्ट के ठा. गिरिराज सिंह, दिनेश मंगला, लक्ष्मीनारायण बोहरा, रोहतान सिंह, भगवान सिंह सैनी, भाजपा नेत्री क्रांति शर्मा , कमल सिंह रायपुर, आप नेता ब्रह्मदत्त, गौरव चौहान चित्रकार, सुनील ठाकुर, पप्पू सरपंच फिरोजपुर, पप्पू नंबरदार बागपुर आदि उपस्थित थे ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सेक्टर 3 दशहरा ग्राउंड में स्वच्छता का नारा हुआ फेल, बद से बदतर बने हालात, नजदीक ही बन रहा माँ दुर्गा का पंडाल

Faridabad News : फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कहाँ जाता है और इस स्मार्ट सिटी में रविवार को ही मुख्यमंत्री दौरा कर वापस लौटे थे...

आखिर क्यों नाबालिग छात्रा ने पीया जहरीला पदार्थ, वजह जान हो जाएंगे हैरान

देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल जिले से एक नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा ने मौत से पहले बयान...

Ankit Baiyanpuriya : प्रधानमंत्री मोदी के साथ नज़र आए फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया, जानिए क्यों हो रहे है इतने चर्चित

अपनी मेहनत और आत्म-अनुशासन से प्रसिद्धि पाने वाले अंकित बैयानपुरिया का प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रमदान करते नज़र आ रहे है आइए आपको बताते है अंकित बैयानपुरिया के जीवन के किस्से।

Recent Comments