शनिवार, सितम्बर 30, 2023
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadफरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 26 under age वाहन चालकों के...

फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 26 under age वाहन चालकों के चालान काटकर लगाया 1.30 लाख रुपए का जुर्माना, 17 इंपाउंड

- Advertisement -

वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह ट्रैफिक नियमों को पालन करें अन्यथा चालान करके उन्हें आर्थिक रूप से किया जाएगा दंडित

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने under age वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 26 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं जिसमें 17 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने under age ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत ड्राइव करने वाले कम उम्र के वाहन चालकों के चालान काटे गए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत फरीदाबाद में 26 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं जिसमें 17 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

under age वाहन चलाने पर 5000 रुपए का चालान है। इस प्रकार 26 वाहनों के चालान करके 1.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहनों चालकों को समझाया भी जा रहा है कि छोटे बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है परंतु फिर भी कम उम्र के बच्चे बहुत तेज गति में वाहन चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं।

बच्चों तथा उनके परिजनों को भी समझाया गया कि छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल या अन्य कोई वाहन चलाने के लिए न दें क्योंकि उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की इतनी समझ नहीं होती और वह बिना किसी डर और नियम कानून के अपने हिसाब से सड़क पर यात्रा करते हैं और बहुत तेज गति में वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं जिनका खामियाजा बच्चों के परिजनों को भुगतना पड़ता है।

इसलिए सभी से अनुरोध है कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत ही वाहन चलाएं तथा वाहन चलाने के लिए अनिवार्य लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments