मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaबुमराह की कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी : शास्त्री

बुमराह की कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी : शास्त्री

- Advertisement -

आईपीएल 2023 के बाद अगले महीने सात जून से भारत और आॅस्ट्रलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच आॅस्ट्रलिया के लिए रवाना हो चुका है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आॅस्ट्रलिया के खिलाफ भारत के संभावित 11 खिलाड़ियों का चयन किया है।


शास्त्री जो साल 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के हेड कोच रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी अपनी संभावित 11 में शामिल किया है। मौजूदा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रहाणे की फॉर्म को देखते हुए चयनकतार्ओं ने उन्हें मौका दिया है। रहाणे को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम का हिस्सा बनाया गया था। वहीं, शास्त्री का यह भी मानना है की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी।
शास्त्री ने कहा- जिस तरह रहाणे गेंद को टाइम कर रहे हैं वह शानदार है। वह टी20 क्रिकेट को एक अलग नजरिए से देख रहे हैं। उनका ध्यान ज्यादा रन बनाने पर नहीं बल्कि मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने पर है। रहाणे शानदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं जो की भारतीय टीम के लिए अच्छा है।


शास्त्री ने कहा- रहाणे ने बताया है कि जब आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उससे आप भारतीय टीम में वापसी भी कर सकते हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह कमाई है। पिछली बार इंग्लैंड में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था क्योंकि आपके(भारत) पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज थे। हालांकि, शास्त्री को उम्मीद है कि इस बार टीम आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन जरूर करेगी।
रवि शास्त्री की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भारत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा में 9 बड़े गैंगस्टरों पर आज होगी सुनवाई, सोनू प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का आरोप

देश रोज़ाना: हरियाणा के 9 बड़े गैंगस्टरों पर आज सुनवाई होगी। जिनमे लॉरेंस बिश्नोई समेत 8 आरोपियों की आज चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी है।...

बुजुर्गो के लिए इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया यह अच्छा काम, जाने क्या है?

इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा की तरफ से प्रेसिडेंट नमिता तायल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे 28 सेक्टर स्थित ओल्ड एज होम में वहां...

इन लोगों को गलती से भी नहीं धारण करना चाहिए Manik , मिल सकते है अशुभ परिणाम

माणिक रतन को रत्नों का राजा कहा जाता है। इसे धारण करने से मन को शांत रखने में मदद मिलती है और बुरे ख्याल नहीं आते लेकिन यह रतन पहनना हर किसी व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता है।

Recent Comments