शनिवार, सितम्बर 30, 2023
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAराजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में पूल कैंपस प्लेसमेंट आयोजित

राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में पूल कैंपस प्लेसमेंट आयोजित

- Advertisement -

हथीन। राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में ग्लोबल लॉजिक, गुरुग्राम, कंपनी की ओर से पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप खरब ने बताया कि इस पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ एवं कलस्टर में उपस्थित राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला, राजकीय बहुतकनीकी मालब तथा राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न चरणों में चली इस चयन प्रक्रिया में विशेषताएं सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आॅफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के कुल 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


कंपनी की तरफ से आए हुए डेलिगेट्स हरप्रीत सिंह, असिस्टेंट मैनेजर संजय रैकवार, असिस्टेंट मैनेजर, अमित सेन, टीम लीड आॅपरेशंस, रोहित नैयर, टीम लीड आॅपरेशंस ने आए हुए सभी छात्र छात्राओं की लिखित परीक्षा ली तथा शॉर्टलिस्ट हुए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। प्रधानाचार्य ने आए हुए कंपनी के अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने आए हुए कंपनी के अधिकारियों से अधिक से अधिक योग्य छात्र-छात्राओं को मौका दिए जाने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने आए हुए कंपनी के अधिकारियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी अधिकारी, आॅफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रभारी अधिकारी, सिविल इंजीनियरिंग, प्रभारी अधिकारी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल, का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments