मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTवेस्टइंडीज वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर !

वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर !

- Advertisement -

नीदरलैंड ने दो बार की विश्व चैंपियन (1975, 1979) वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराकर तहलका मचा दिया। तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की हार से बड़ा उलटफेर हुआ। इस हार से विंडीज का अभियान वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो गया है। अब उसे भारत में होने वाले फाइनल इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।
अब वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में राह अब बेहद कठिन हो गई है। टीम अगले राउंड यानी सुपर सिक्स में तो पहुंच गई है, लेकिन उसके शून्य अंक हैं। जिम्बाब्वे चार अंकों के साथ और नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर सिक्स में पहुंची है। सुपर सिक्स से चार टीमें बाहर होंगी, जबकि दो टीमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया था।


ब्रैंडन किंग ने 76 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 54 रन, शामराह ब्रुक्स ने 25 रन, कप्तान शाई होप ने 47 रन की पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन 65 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन और कीमो पॉल ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड ने भी नौ विकेट पर 374 रन बना दिए। यह वनडे में दूसरी पारी में चौथा हाइएस्ट टोटल है। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने 37 रन, मैक्स ओडॉड ने 36 रन, वेस्ले बारेसी ने 27 रन, बास दी लीड ने 33 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 रन, लोगन वान बीक ने 28 रन और आर्यन दत्त ने 16 रन की पारी खेली। तेजा निदामनुरू ने 76 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 111 रन की बेहतरीन पारी खेली।
मैच टाई होने पर सुपरओवर में पहुंचा। नीदरलैंड की टीम सुपरओवर में पहले बैटिंग के लिए आई। नीदरलैंड ने सुपरओवर में 30/0 का स्कोर बनाया और विंडीज के सामने 31 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स और कप्तान शाई होप बैटिंग के लिए आए। वहीं, नीदरलैंड ने गेंदबाजी भी वान बीक को ही सौंपी। चार्ल्स ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर होप ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर वेस्टइंडीज को 23 रन की जरूरत थी, जो कि लगभग नामुमकिन था। चौथी गेंद पर बीक ने चार्ल्स को कैच आउट कराया। वहीं, पांचवीं गेंद पर वान बीक ने होल्डर को आउट कर बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। इस तरह नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

पलवल के जिला गवर्नर को टीएन सुब्रामेनन ने किया सम्मानित

देश रोज़ाना: रोटरी इंटरनेशनल 3011 के जिला गवर्नर जितेंद्र गुप्ता को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को...

फरीदाबाद के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली सेवा

देश रोज़ाना: आज फरीदाबाद के कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल रहने वाली है। शहर में 66केवी एस्कॉर्ट ईस्ट डिवीजन के अन्तर्गत मरम्मत कार्य के...

Government Job 2023 : अगर आपमें है यह योग्यता तो आज ही करें, इस नौकरी के लिए अप्लाई

देश में हर रोज हज़ारों लोग नौकरी की तलाश करते हैं पर सही समय पर सूचना की कमी की वजह से उनसे अवसर छूट जाते है। हर राज्य में सरकारी नौकरियां के लिए पद निकलते रहते है।

Recent Comments