शनिवार, सितम्बर 30, 2023
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANA12 लाख के मादक पदार्थों के साथ चार गिरफ्तार

12 लाख के मादक पदार्थों के साथ चार गिरफ्तार

- Advertisement -

पलवल। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी पर करीब 12 लाख रुपये कीमत की गांजा पत्ती व स्मैक बरामद की है। अपराध जांच शाखा व डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने मौके से चार नशा तस्करों को काबू किया है। चारों से साढेÞ 32 किलोग्राम गांजा पत्ती व 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


शनिवार को डीएसपी यातायात संदीप मोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि पहले मामले में डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने र गांव रूपडाका निवासी आरीफ व नूंह के सिंगार गांव निवासी अखलाख को बाइक पर गांजा पत्ती सप्लाई करने के लिए गांव अंधोप जाते हुए दबोचा। उनके पास से 32.750 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है।
दूसरे मामले में डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक हनीश खान ने उटावड थाना क्षेत्र में गांव मलाई के सरकारी स्कूल नजदीक से जिला नूह के गांव खेड़ा निवासी महबूब को काबू कर करीब पांच लाख रुपए कीमत की 52 ग्राम स्मैक बरामद की। तीसरे मामले में अपराध जांच शाखा पलवल के उप निरीक्षक शहीद अहमद ने चांदहट थाना अंतर्गत चांदहट निवासी गौरव को बाइक सहित काबू किया। उसके पास से 30 हजार रुपये स्मैक बरामद हुई । डीएसपी ने कहा कि त्चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments