हमेशा किसी न किसी बात के लिए सुर्खीयो में बनी रहने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस में एक दम माशा अल्लाह है। या यू कहो कि 42 साल कि उम्र में भी ढ़ाती है। कयामत … और श्वेता कि खुबसूरती के आगे अच्छी अच्छी एक्ट्रेस फैल है। दरअसल इस उम्र में वे इतनी फिट हैं
कि उनकी उम्र पर यकीन कर पाना मुश्किल लगता है. श्वेता और उनकी बेटी जब साथ में होती हैं तो कई लोग उन्हें देखकर मां-बेटी नहीं बल्कि बहनें समझते हैं. श्वेता सोशल मिडिया पर लगातार छाई रहती है। और अपनी फोटोज videos शेयर कर फैंस से खुब तारीफे भी बाटोरती है। दो बच्चों कि माँ होने के बावजूद श्वेता को देख कर कोई इस बात का अंदाजा नही लगा सकता …कि उनके हो बच्चे भी है. दरअसल श्वेता कि फिटनेस का राज है। वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज.. जिसे नियमित रुप से करती है।