इन स्टार की एक गलती ने बदल डाली इनके करियर की सूरत
सुकेश संग एक्ट्रेस का नाम जुड़ने से इनको करियर में काफी नुकसान हुआ है
शाइनी अहुजा पर उनकी नौकरानी ने रेप का इलज़ाम लगा दिया था जिस के कारण उन्हें 7 साल की जेल हो गई थी
मंदाकिनी 'राम तेरी गंगा मेली' से छा गई थी पर अंडरवर्ल्ड संग नाम जुड़ने पर अचानक उन्हें काम मिलना बंद हो गया था
फ़रदीन खान का नाम कोकेन और ड्रग्स के मामले में सामने आया था
टीवी की गोपी बहू अपने दोस्तों के साथ हुक्का बार गई थी जहा पुलिस की रेड पड़ गई थी
विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से पंगा लेके अपने करियर की वाट लगा ली
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया का नाम ड्रग्स मामले में आया था
इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था उनको फिल्मे मिलना कम हो गई