इन स्टार्स पर लगे गंभीर आरोप जाना पड़ा जेल

Arrow

टीवी के जाने-माने अभिनेता करण ओबेरॉय को भी जेल जाना पड़ा था।

‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान को ड्रग्स केस मामले में जेल जाना पड़ा था।

प्रतीक चौहान के पास से भी एनसीबी ने ड्रग्स बरामद किया था।

एक्ट्रेस अलका कौशल को भी चेक बाउंस केस में 2 साल के लिए जेल जाना पड़ा था।

पायल रोहतगी को अपमानजनक टिप्पणी करने की वजह से जेल जाना पड़ा था।

एक्टर करण मेहरा भी जेल में काफी दिन बिता चुके हैं।

भारत की धड़कन है यह हसीनाएं मिला नेशनल क्रश का टैग

Next