थैंक यू फॉर कमिंग में कैसे शूट हुए बोल्ड सीन? भूमि पेडनेकर ने बताई सच्चाई

Floral Separator

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग अपने बोल्ड सीन्स के लिए काफी चर्चा में है, इन सीन्स पर भूमि ने खुल कर बात की है।

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भूमि लीड रोल में है, फिल्म को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है।

एक इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि उनके ऑर्गेज्म सीन्स को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है। फिल्म में सिर्फ मेरे एक्सप्रेशन पर फोकस किया गया।

भूमि कहती है कि अगर आप उन सीन्स को बारीकी से देखेंगे तो समझ आएगा कि इसमें कुछ भी रिविलिंग नहीं था।

भूमि ने बताया कि उन सीन्स को फिल्माने के लिए सिल्हूट शॉट का इस्तेमाल किया गया था, भूमि का कहना है कि सीन को पूरे कपड़ों में शूट किया गया।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें भूमि के साथ अनिल कपूर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और करण कुंद्रा भी है।

फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की कहानी प्यार, दोस्ती और सेक्शूएलिटी पर बेस्ड है।

लड़कियों के अंडर गारमेंट्स बेचकर लड़की ने खड़ी कर दी 1600 करोड़ की कंपनी, अंबानी और टाटा भी करते है निवेश

Next