Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय के निधन के बाद सहारा में पैसा निवेश करने वाले लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब उनका पैसा उन्हें वापिस मिलेगा भी या नहीं।
सहारा ग्रुप (Sahara India Pariwar) के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन की खबरें चारों तरफ फैली हुई है। उनके निधन के बाद सहारा के करोड़ों निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। लोगों के मन में सवाल है, कि उन्हें उनका पैसा कैसे वापिस मिलेगा या उनका सारा पैसा डूब जाएगा? Sahara के कई निवेशकों ने रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में पैसा वापसी के लिए अप्लाई भी कर रखा था लेकिन बीती रात ‘सहारा श्री’ के निधन के बाद उन लोगों की आखिरी आस भी टूट गई है। ऐसे में सवाल है, कि अब उनके पैसों का क्या होगा।
करोड़ों निवेशकों की फंसी है मोटी रकम
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए Sahara Refund Portal (CRCS) में कई लोगों ने अपना पैसा निवेश किया है। जानकारी के मुताबिक, सहारा ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटीज (Cooperative Societies) में करीब तीन करोड़ निवेशकों ने अपनी मोटी कमाई जमा की थी। इन सबमें से सबसे ज्यादा निवेशक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हैं लोग काफी सालों से अपने पैसों को लेकर बेहद परेशान है क्यूंकि निवेश की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिला है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ की स्थापना की थी। जिसमें कई निवेशकों ने विश्वास के आधार पर अपना पैसा जमा किया था लेकिन अब सुब्रत रॉय के निधन के बाद सभी निवेशक परेशान है।