Honda ने लॉन्च कर दिया अपना कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी चार्जिंग से मिलेगा छूटकारा! देखें फीचर्स?

ओला, टीवीएस, हीरो के बाद अब होंडा ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 लॉन्च किया है।

इससे आप अधिक दूरी तय कर सकतें है। Honda EM1 स्कूटर की बैटरी को 270 वॉट एसी चार्जर से आप 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकतें है।

इसको एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से करीब 48 किलोमीटर तक की दूरी इससे तय की जा सकेगी।

Honda EM1 स्कूटर की कीमत अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है। अनुमान है कि यह स्कूटर 70,000 रुपये से 80,000 रुपये की कीमत रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

आजकल सभी को माइलेज की चिंता सबसे अधिक रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए होंडा ने Honda EM1 स्कूटर को बेहतरीन माइलेज के हिसाब से मार्केट में उतारा है।

अब आप Honda EM1 टू व्हीलर स्कूटर में इंटरचेंजेबल बैटरी नेटवर्क की सुविधा प्रदान की है

2024 Model में 85 Kmpl की माइलेज और 125cc की इंजन वाला Hero Splendor की सस्ता बाइक हुई लांच, देखें कीमत और फीचर्स?

Next