डांस करने पर मां से मार पड़ी, 10 लड़कियों संग फ्लैट शेयर
नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 11 साल की थीं तो उन्हें स्कूल में ये कहकर चिढ़ाया जाता था कि वे बहुत पतली हैं और उनको डांस करना भी नहीं आता है
नोरा के लिए ये सफर आसान नहीं था। उनकी जिंदगी में कई मुश्किलें आईं। उनका जन्म रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। मां-बाप को उनके डांस करने पर आपत्ति थी, लेकिन नोरा ने मानो ठान लिया था कि वे डांसर बन कर रहेंगी।
आज से करीब 10 साल पहले नोरा कनाडा से महज 5 हजार रुपए लेकर भारत आई थीं। मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान नोरा ने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बताया था।
अपने स्ट्रगलिंग फेज के बारे में 2019 में नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन दिनों जिस एजेंसी के लिए उन्होंने काम किया वो उन्हें हफ्ते के बस तीन हजार रुपए देती थी। इतने कम पैसों में हर दिन का खर्चा चलाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता था।
नोरा फतेही ने एक बार अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। नोरा ने इनवाइट ओनली नाम के एक टॉक शो में अंगद बेदी का नाम लिए बिना कहा था कि उनसे ब्रेकअप होने के बाद वे काफी हर्ट हुई थीं
साल 2015 में बिग बॉस- 9 में आने के बाद नोरा फतेही का नाम टीवी एक्टर प्रिंस नरूला के साथ भी जुड़ा था। दोनों बिग बॉस में एक दूसरे के साथ ही दिखाई देते थे। प्रिंस ने ऑफिशियली रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया था, लेकिन नोरा ने इनकार कर दिया था।
नोरा साल 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बाहुबली के गाने मनोहरी में नजर आई थीं।
नोरा साल 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बाहुबली के गाने मनोहरी में नजर आई थीं।
Best channel which comes with Latest Updates
all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this