Ranveer Allahbadia: माफी भी मांगी तो अकड़ के साथ, मुझे मजाक करना नहीं आता

शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में विवादित अश्लील टिप्पणी देने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया  के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस मामले पर विवाद के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी है।

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक वीडियो जारी किया है। इसमें वे माफी तो मांगते दिख रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज ऐसा है, जैसे उन्होंने जो कहा उसका उन्हें कोई अपराधबोध नहीं। वीडियो में वे कह रहे हैं, 'शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में मैंने जो कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी'।

रणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आप अपनी इस टिप्पणी से अपना सम्मान पहले ही खो चुके हैं। अगर माता-पिता के लिए ऐसे शब्द निकल रहे हैं तो आप हार गए भाई, वह सब आध्यात्मिक वीडियो भी रिमूव कर दो'।

समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेंटेट' अपने विवादित और अश्लील कंटेंट की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कहने को तो ये एक कॉमेडी शो है, लेकिन इसमें कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता परोसी जाती है।