इंजीनियरिंग की डिग्री, नामी कंपनी में नौकरी... जानिए कौन हैं Apoorva Mukhija
कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent के एक एपिसोड के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पैनलिस्ट अपूर्वा मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अश्लीलता को बढ़ावा देने और स्पष्ट यौन चर्चा में शामिल होने का आरोप है। शो की क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी भद्द पिटी। अपूर्वा मुखीजा पहली बार इस शो में शामिल हुई थीं।
उनके भी एक अश्लील कमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।
अपूर्वा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर 'Rebel Kid' और 'Kaleshi Aurat' के नाम से जाना जाता है। 2001 में जन्मी अपूर्वा मुखीजा के इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोवर हैं।
मिनी व्लॉग, कैंडिड स्टोरीटेलिंग स्टाइल, लाइफस्टाइल, फैशन और ट्रैवल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। अपूर्वा ने पानीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। वह नई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से भी पढ़ी हैं।
क्या ये सही हुआ इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए ? अपना जवाब हुमारी वेबसाईट के कमेन्ट एक्टिओन में दे सकते है