क्या होता है Narcissistic Personality Disorder? जानें इसके लक्षण
‘नार्सिसिस्ट’ मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसे नार्सिसिस्ट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (NPD) कहा जाता है.
नार्सिसिस्ट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर ऐसे लोगों से घिरे रहना पसंद करते हैं जो उनकी EGO को संतुष्ट करते हों. वे लोगों से तारीफ पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
नार्सिसिस्ट behaviour वाले लोग पार्टनर के साथ और करीबी रिश्तों में भी गैसलाइटिंग कर सकते हैं।
दरअसल, गैसलाइटिंग एक साइकोलॉजिकल टेकनीक है, जिसमें बिना गलती के किसी शख्स को अपराधबोध महसूस कराया जाता है।
अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए NPD वाले लोग अक्सर गैसलाइटिंग जैसी तकनीक का सहारा लेते हैं। उनका मकसद पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा इमोशनली डैमेज करना होता है क्योंकि उनके मन में बदले की भावना पनप रही होती है।
बदला लेने के लिए जिस शख्स के साथ गैसलाइटिंग की जाती है, वह धीरे-धीरे बिना किसी गलती के ही खुद को दोषी मानने लगता है।
एक नार्सिसिस्ट के लक्षण
स्पेशल ट्रीटमेंट न मिलने पर क्रोधित हो जाना
क्रोध के साथ प्रतिक्रिया देना और खुद को श्रेष्ठ दिखाने के लिए दूसरे व्यक्ति को छोटा करने की कोशिश करना
आत्म-महत्व की एक भव्य भावना होना
असीमित सफलता, शक्ति, प्रतिभा, सौंदर्य, या आदर्श प्रेम की कल्पनाओं में व्यस्त रहना
जो लोग इससे पीड़ित होते हैं, वे जीवन में दुखी और अधूरे रहते हैं. इससे डिप्रेशन, टेंशन और आत्महत्या जैसे विचार आ सकते हैं.और ऐसे में उनके डॉक्टर की मदद की जरुरत होती है