कितने पढ़े लिखे हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल, जानें कब और कहां हुई थी अग्रता से मुलाकात
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। अग्रता पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधी!
बुधवार को दिल्ली के अशोका होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।
आइये जानते हैं कि कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल कौन हैं, कितने पढ़े लिखे हैं और अग्रता से उनकी मुलाकात कहां हुई।
अग्रता शर्मा और उनके पति पवित्र खंडेलवाल ने एक ही जगह से शिक्षा ग्रहण की है। अग्रता ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली है। यहीं से पवित्र ने डिग्री ली है।
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पवित्र खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्टस बेचने वाली कंपनी alt foods के सीएफओ और को फाउंडर हैं।