सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमEDITORIAL News in Hindiबोधिवृक्ष: अब्राहिम लिंकन ने दी धर्म की परिभाषा

बोधिवृक्ष: अब्राहिम लिंकन ने दी धर्म की परिभाषा

- Advertisement -

धर्म कोई भी हो, छोटा या बड़ा नहीं होता है। हमारे धर्मग्रंथ में कहा गया है कि जिसको धारण कर लिया, वही धर्म है। एक बार की बात है। अमेरिका में कई लोग बैठे हुए धर्म पर चर्चा कर रहे थे। उनमें से कोई किसी धर्म की कमी बता रहा था, तो कोई किसी धर्म की। सारे लोग एक दूसरे की हां में हां मिला रहे थे। उन लोगों में एक व्यक्ति चुपचाप बैठा हुआ था। एक व्यक्ति ने कहा कि हमने पूरी दुनिया में घूम कर देख लिया। सारे धर्मों के बारे में जानकारी हासिल कर ली। सभी धर्मों में कुछ न कुछ कमी जरूर देखने को मिली। कुछ धर्मों में तो पाखंड बहुत है। लोग इन पाखंडों के पीछे अपना समय और जीवन बरबाद करते रहते हैं।

इसलिए मैं मानता हूं कि सभी धर्मों में सबसे अच्छा ईसाई धर्म है। यहां आधुनिक और पुरातन का मिश्रण है। सबसे मानवीय धर्म ईसाई है। सबने इस बात पर हां में हां मिलाई लेकिन वह आदमी चुपचाप बैठा रहा। उसने कुछ नहीं कहा, तो लोगों को आश्चर्य हुआ। वह उसकी प्रतिक्रिया जानना चाहते थे। इस पर एक व्यक्ति से रहा नहीं गया। उसने पूछ लिया कि क्या तुम नास्तिक हो? तुम्हें किसी भी धर्म पर विश्वास नहीं है। तुम अब तक चुप क्यों बैठे हो? इस बात पर उस व्यक्ति ने कहा कि मैं आपकी तरह बड़े-बड़े तर्क नहीं दे सकता हूं।

मैं एक सरल सी बात जानता हूं। इस बात को सुनकर एक ने कहा कि तुम सरल सी बात बता दो। तब उस व्यक्ति ने कहा कि मैं जिस दिन कोई अच्छा काम करता हूं, उस दिन में अच्छा महसूस करता हूं। जिस दिन मुझसे कोई बुरा काम हो जाता है, तो मैं उस दिन और उस वक्त बुरा महसूस करता हूं। यह सुनकर सभी आश्चर्यचकित रह गए कि इस व्यक्ति ने बड़ी आसानी से धर्म की परिभाषा बता गया। चुप रहने वाला व्यक्ति अब्राहिम लिंकन था।

अशोक मिश्र

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Ankit Baiyanpuriya : प्रधानमंत्री मोदी के साथ नज़र आए फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया, जानिए क्यों हो रहे है इतने चर्चित

अपनी मेहनत और आत्म-अनुशासन से प्रसिद्धि पाने वाले अंकित बैयानपुरिया का प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रमदान करते नज़र आ रहे है आइए आपको बताते है अंकित बैयानपुरिया के जीवन के किस्से।

आखिर क्यों नाबालिग छात्रा ने पीया जहरीला पदार्थ, वजह जान हो जाएंगे हैरान

देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल जिले से एक नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा ने मौत से पहले बयान...

PM Modi in Chittorgarh : पीएम मोदी ने खोला राजस्थान के मुख्यमंत्री फेस का राज! जानिए किसके चेहरे पर लगेगी मोहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया, कि बीजेपी राजस्थान में किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा।

Recent Comments