रविवार का दिन जो की अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए ख़ास रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। राशि अनुसार जानिए, कैसा रहेगा कल का दिन आपके
मेष राशि (Aries)
किसी सदस्य की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी. कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और उसका भी आपको मीठा फल मिलेगा।पार्टनरशिप में काम करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। शाम के समय रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और रात का समय आनंद में बीतेगा।
वृषभ राशि (टोरस)
वृष राशि के लोगों का दिन काफी परेशानियों वाला रहेगा और आपके जीवन में कोई नई परेशानी पैदा हो सकती है। आपको संतान की पढ़ाई को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो उसे भी दूर करने के लिए आप उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे। संतान पक्ष से कुछ राहत मिलेगी।
मिथुन राशि (Gemini)
सभी कार्य सफलता से पूरे होंगे और आपका मूड भी सुबह से अच्छा रहेगा। आपके ऊपर कार्यक्षेत्र में काम का दबाव अधिक रहेगा, जिसके लिए आपको मेहनत भी अधिक करनी होगी। रात में मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा और आपको लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer)
ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।कर्क राशि के लोगों के लिए उत्तम संपत्ति के योग बन रहे हैं और आपके लिए आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
सिंह राशि (लियो)
कार्य क्षेत्र में आपके बॉस यदि आपको कोई काम सौपे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे ले बढ़ने की कोशिश करेंगे।माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। नेत्र विकार होने की संभावना है।
कन्या राशि (Virgo)
आपने अपने काम दूसरों पर छोड़े, तो उनकी पूर्ति में मुश्किलें आएंगी। शाम के समय व्यापार में कुछ की आशा बंधेगी, जिसका आपको आगे चलकर आपको लाभ होगा। पार्टनरशिप में यदि आपने कोई डील फाइनल की थी, तो वह भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकती हैं। आपके भाग्य में वृद्धि होगी और रोजगार व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयास में सफलता प्राप्त होगी।
तुला राशि (Libra)
अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.संतान की सफलता के समाचार से आप आनन्दित होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पास और दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आपका दिन लाभ से भरा होगा। आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों को भी पूरा करना हो आज का दिन ऊर्जा और उत्साह और उमंग से भरा रहेगा। सुनाई बातों पर यकीन ना करें। प्रेमी का प्यार और सपोर्ट मिलने के पूरे आसार हैं। यात्रा पर जाने के शुभ योग हैं। माता-पिता का आशीर्वाद से आप किस नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius)
बिजनेस में कोई योजनाएं लंबे समय से रुकी हुई थी वह फिर शुरू हो सकती हैं शाम का समय जीवनसाथी के साथ जरूरी चर्चा में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से खुशी होगी।ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है।
मकर राशि (Capricorn)
नौकरी में भी शुभ समाचार मिलने के योग है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सतर्कता बरतें। प्रगति होकर समाज में सम्मान मिलेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल सकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जिसमें बाद में गड़बड़ी हो सकती है।शाम के समय किसी झगड़े विवाद में न पड़ें।
कुंभ राशि (Aquarius)
जो लोग सिंगल हैं, उन्हें उनके साथी से मुलाकात हो सकती है।आर्थिक रूप से आज का दिन भी अच्छा है।किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा ना करें.भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा आप किसी वाद-विवाद में ना पड़ें और किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें।अपनी बुद्धि द्वारा किए कार्यों में ही हानि और निराशा हो सकती है।
मीन राशि (Pisces)
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। राशि के जातकों के लिए कल दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है, पारिवारिक समस्याओं को भी आप नजरअंदाज न करें। परिवार में आपसी संबंधों में लाभ होगा।
राशिफल आपकी राशि के आधार पर संभावित घटनाओं एवं ग्रह नक्षत्र की चाल पर आधारित है। इसे प्रेरणा के रूप में लें। कर्म ही पूजा है।
Disclaimer : देश रोजाना किसी भी पाखंड को या अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है और इस जानकारी पर आप अपने स्वतः संयान से निर्णय ले ।