Friday, February 7, 2025
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeASTROLOGY News Deshrojanaजानिए अपना राशिफल (2025)(शनिवार 25 जनवरी 2025)

जानिए अपना राशिफल (2025)(शनिवार 25 जनवरी 2025)

Google News
Google News

- Advertisement -

शनिवार का दिन जो की अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए ख़ास रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। राशि अनुसार जानिए, कैसा रहेगा कल का दिन आपके

मेष राशि (Aries)
निसंकोच आगे बढ़ते रहें. 3पार्टनरशिप में काम करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।

वृषभ राशि (टोरस)
वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपको अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। पारिवारिक रिश्तों में प्रेम व सहयोग बना रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)
यदि आप कोई साइड बिजनेस करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी, लेकिन आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

कर्क राशि (Cancer)
आर्थिक मामलों में दिन आपका खर्चीला रहेगा, आपको घरेलू जरूरतों को लेकर धन खर्च करना होगा।संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.आपके विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी। आप अपने घर के रखरखाव साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे।

सिंह राशि (लियो)
प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे ले बढ़ने की कोशिश करेंगे आपके मन में किसी बात को लेकर यदि सुझाव आएं, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। किसी नई नौकरी का आपको ऑफर आने से आपका मन खुश रहेगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।

कन्या राशि (वर्गो
पार्टनरशिप में यदि आपने कोई डील फाइनल की थी, तो वह भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकती हैं।आपको अपने आस-पड़ोस में हो रही किसी बात पर वाद-विवाद से दूर रहना होगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।

तुला राशि (लिब्रा
कार्य क्षमता बढ़ने से खुशी होगी। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से मिलने जा सकते हैं। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)
आप मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है। आपको धैर्य व साहस से काम लेने की आवश्यकता है.

धनु राशि (Sagittarius)
कार्यक्षेत्र में किसी समस्या के कारण आपका मन परेशान रहेगा।आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आप कहीं पिकनिक आदि पर बच्चों को लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)
आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा अधिक रहेगा, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे।आपको किसी की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.किसी नए घर मकान आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी.

कुंभ राशि
भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपनी किसी समस्या को अपने पिताजी की मदद से सुलझाना बेहतर रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि में होने से खुशी होगीबिजनेस में भी आप अत्यधिक मात्रा में धन ना लगाएं, क्योंकि उसके डूबने की संभावना है। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

मीन राशि (Pisces)
अपने किसी मन की इच्छा को लेकर परिवार के सदस्य से बातचीत कर सकते हैं.आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर आपको टेंशन रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर भर सकता है।आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से थोड़ा परेशान रहेंगे.आप यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
Disclaimer : देश रोजाना किसी भी पाखंड को या अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है और इस जानकारी पर आप अपने स्वतः संज्ञान
से निर्णय न ले ।

राशिफल आपकी राशि के आधार पर संभावित घटनाओं एवं ग्रह नक्षत्र की चाल पर आधारित है। इसे प्रेरणा के रूप में लें। कर्म ही पूजा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments