हुंडई मोटर के आईपीओ का अलॉटमेंट अब हो चुका है। निवेशक अपना अलॉटमेंट बीएसई की वेबसाइट या KFintech के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट से अच्छी खबर आई है।
हुंडई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला रहा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था। आईपीओ को आखिरी दिन 2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन तीसरे दिन भी रिटेल निवेशक हुंडई मोटर के आईपीओ को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिखे। बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में बेहतर स्थिति (Hyundai Motor IPO GMP)
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज (20 अक्टूबर 2024) 73 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जोकि कल के मुकाबले 28 रुपये प्रति शेयर अधिक है। आज के जीएमपी को देखकर निवेशक मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से भी कम कीमत पर उपलब्ध थे, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी की स्थिति ग्रे मार्केट में बेहतर हो गई है। बता दें, ग्रे मार्केट में हर दिन बदलाव होता है।
अलॉटमेंट कैसे चेक करें (Hyundai Motor IPO Allotment)
निवेशक बीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं या वे bseindia.com/investors/appli_check.aspx के डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अलॉटमेंट देख सकते हैं। इसके अलावा, KFintech (kosmic.kfintech.com/ipostatus) के जरिए भी निवेशक अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।
हाई वैल्यूएशन के कारण रिटेल निवेशकों की दूरी?
लंबे समय के बाद किसी कार निर्माता कंपनी का आईपीओ आया है, लेकिन रिटेल निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर उत्साह की कमी दिखाई दे रही है। हुंडई आईपीओ पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाई वैल्यूएशन के कारण रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी बनाई है। इसके अलावा, घटते ग्रे मार्केट प्रीमियम और त्यौहारों में ऑटो इंडस्ट्री की कमजोर डिमांड ने भी निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)