मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadदूसरे दिन निगम ने पकड़ी 95.39 लाख रुपये की बिजली चोरी

दूसरे दिन निगम ने पकड़ी 95.39 लाख रुपये की बिजली चोरी

- Advertisement -

जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली निगम ने बुधवार से शुरू किए जांच अभियान  को बृहस्पतिवार को भी जारी रखा। बिजली निगम की टीमों ने दूसरे दिन 95>39 लाख रुपये की बिजली चोरी करते हुए जुर्माना लगाया है । इस विषय में जब बल्लभगढ़ के एक्सईएन नीरज दलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार को जहां विभाग ने कार्यकारी अभियंताओं की टीमों के जरिये 126.83 करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी थी। वहीं बृहस्पतिवार को सुबह से शुरू किए अभियान  में देर शाम तक 95.39 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। जिसमें विभाग की टीमों ने 135 बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। देश रोजाना संवाददाता कविता को एक्सईएन बल्लभगढ़ नीरज दलाल ने बताया कि अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ के आदेशानुसार दो दिवसीय बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया हैं।  

दलाल ने बताया कि  दो दिवसीय इस अभियान में पहले दिन 126.83 करोड़ और दूसरे दिन 95.39 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार को यानी दो दिनों में टीमों ने 1130 मीटरों की जांच के बाद 320 बिजली चोरों पर मामले दर्ज किए गए हैं।

नीरज दलाल ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 200 करोड़ यूनिट से अधिक की बिजली की मांग है। जबकि विभाग 190 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई कर रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि जिले में बिजली चोरी धड़ल्ले से हो रही है। जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया था। इसके लिए जिले भर में 47 टीमें बनाकर सुबह से शाम तक अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में 12 टीमों ने 135 मीटरों की जांच कर 66 बिजली चोरों पर करीब 46.60 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया है।

इसी तरह से बल्लभगढ़ डिवीजन में भी 12 टीमों ने 168 जगहों पर जांच की ओर 33 बिजली चोरों पर 25.57 लाख का जुमार्ना लगाया है। वहीं एनआईटी इलाके में आठ टीमों ने 94 मीटरों की जांच की और चार बिजली चोरों पर 4.47 लाख का जुमार्ना लगाया गया। ओल्ड फरीदाबाद में 15 टीमों ने 118 मीटरों की जांच की 32 लोगों पर 24.75 लाख का जुमार्ना लगाया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Attractive Numerology : इस मूलांक के जातकों का बेहद आकर्षक होता है व्यक्तित्व, सबको बना लेते है दीवाना

हर व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक निर्भर करता है जिसका व्यक्ति के जीवन और व्यवहार पर असर पड़ता है आज आपको एक खास मूलांक के बारें में बताएंगे जिनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है।

पलवल के जिला गवर्नर को टीएन सुब्रामेनन ने किया सम्मानित

देश रोज़ाना: रोटरी इंटरनेशनल 3011 के जिला गवर्नर जितेंद्र गुप्ता को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को...

हरियाणा के जींद में आज “मेरी आवाज सुन लो” रैली का आयोजन, बीरेंद्र सिंह करेंगे बड़ी घोषणा

देश रोज़ाना: "मेरी आवाज सुन लो" पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज हरियाणा में इस रैली को निकाल रहे है। यह रैली जींद के...

Recent Comments