एनआईटी(CRIME NEWS:) दो नंबर पुलिस चौकी के भीतर बने शिव मंदिर से दान पात्र चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी गांव गया हुआ था। पुलिस ने पी-पी नंबर दो की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के पैसे बरामद किए हैं।
मंदिर(CRIME NEWS:) के संचालक चंद्रमोहन ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम जब वह पूजा-पाठ करके घर गए थे। अगले दिन शाम को जब मंदिर आए, तो देखा कि मंदिर में रखी दान पेटी गायब थी। उन्होंने बताया कि दान पेटी में करीब आठ से नौ हजार रुपये की नकदी थी, जिसे कोई अज्ञात युवक मंदिर के अंदर से चोरी करके ले गया। चंद्रमोहन ने मामले की एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।
मामले की जांच में पुलिस चौकी टाउन नंबर-दो ने सोमवार को आरोपी जितेंद्र, निवासी नोझिल जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश (वर्तमान पता: मकान नंबर 55, नेहरू कॉलोनी, 3 नंबर, फरीदाबाद) और अंकुर, निवासी मकान नंबर 72, वार्ड नंबर 02, पुरानी चुंगी, ओल्ड फरीदाबाद, को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की 6986 रुपये की नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, जितेंद्र पर पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं और अंकुर पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।