Wednesday, December 4, 2024
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiदो लाख ग्रामीणों के अपने घर का सपना साकार करेगी सैनी सरकार

दो लाख ग्रामीणों के अपने घर का सपना साकार करेगी सैनी सरकार

Google News
Google News

- Advertisement -

संजय मग्गू
विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में सैनी सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में 24 हजार पदों पर भर्तियां करने का वायदा तो मुख्यमंत्री सैनी ने पद भार ग्रहण करने के बाद ही पूरा कर दिया था। इससे प्रदेश की जनता को कम से कम यह विश्वास हो चला था कि भाजपा ने चुनावों के दौरान जो वायदे किए हैं, वह देर सबेर जरूर पूरे होंगे। अब प्रदेश की ग्रामीण गरीब जनता केलिए सैनी सरकार ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिया हैं। अब गांवों में लोगों को सौ-सौ गज के प्लाट दो लाख लोगों को प्रदान किए जाएंगे। अपना घर हो, यह हर किसी का सपना होता है। कुछ लोग इस सपने को पूरा कर पाते हैं, तो कुछ लोग पूरे जीवन प्रयास करने के बाद भी विफल रहते हैं। उनकी इतनी कमाई ही नहीं होती है कि वह कुछ पैसे बचा सकें और घर बनाने का सपना पूरा कर सकें। महंगाई और गरीबी उनकी कमरतोड़ देती है। वह लाख प्रयास करने के बावजूद घर नहीं बना पाते हैं। पूरा जीवन किराये के मकान में या फिर झुग्गी-झोपड़ियों में ही बिताने को अभिशप्त रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए सैनी सरकार ने सौ-सौ गज के प्लाट देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलने वाले प्लाट पर मकान बनाने के लिए प्रदेश सरकार वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगी। यह एक सराहनीय पहल है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग किसी तरह अपने खर्चों में कटौती करके जमीन का एक टुकड़ा खरीद लेते हैं या सरकारी योजना के तहत मिल जाती है, तो उस पर मकान बना पाना भी उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। प्रदेश सरकार ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। सौ-सौ गज वाले प्लाट ठीक शहरों की तर्ज पर देने की योजना है। लोगों को जहां प्लाट दिए जाएं, वहां बिजली, पीने का साफ पानी, पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाएं जरूर प्रदान की जाएंगी। इतना ही नहीं, सरकार ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए पंजीकृत आवेदकों को सबसे पहले आठ जिलों में प्रदान किए जाएंगे। इस तरह के 6618 फ्लैट निजी बिल्डरों ने ईडब्ल्यूएस योजना के मुताबिक बनाए थे। अब इनका भी आवंटन सैनी सरकार करने जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 14 शहरों में जिन लोगों को पहले ही फ्लैट मिल चुके हैं, उन प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इन लोगों को भी अब ढाई लाख रुपये तक वित्तीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस राशि का उपयोग वे फ्लैट की मरम्मत आदि में कर सकते हैं। सैनी सरकार की इस योजना का लाभ अधिकतम लोगों को उठाना चाहिए।

संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Chinta Devi: 35 साल तक सफाई का काम, फिर बनी डिप्टी मेयर, आखिर सब्जी बेचने पर क्यों है मजबूर?

बिहार के गया शहर की उपमहापौर, चिंता देवी (Chinta Devi) जो वर्षों तक नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत रहीं, अब सड़कों...

finance minister budget:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार से बजट पूर्व परामर्श बैठकें करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister budget:)शुक्रवार, छह दिसंबर से विभिन्न पक्षों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठकें शुरू करेंगी।जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया...

Bradman Cap: इस महान खिलाड़ी की कैप हुई निलाम…जानें कितनी लगी बोली?

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (Bradman) की प्रतिष्ठित 'बैगी ग्रीन कैप' मंगलवार को सिडनी में हुई एक नीलामी में 2.63...

Recent Comments