जींद , 28 जनवरी :– हरियाणा कैशकला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ को सम्मानित किया। समस्त सैन समाज जिला जींद द्वारा शीतलपुरी कालोनी स्थित सैन धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा को यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों व अन्य सैन समाज सेवियों संगठनों का भी मान-सम्मान किया गया।
इस मौके पर सैन समाज कल्याण सभा जींद के जिला संयोजक हरिसिंह व जिला प्रधान सुनील कुमार उर्फ काला,पिछडा़ वर्ग सर्व समाज जींद के जिला प्रभारी सूरतसिंह बिश्नोई एवं वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश कुमार दिनोदिया, बैकवर्ड समाज डाहौला के प्रधान धर्मबीर सिंह सैन,महेन्द्र बिश्नोई,वेदप्रकाश आर्य,विनोद सैन,जयसिंह कटारिया,सतीश कुमार डौलिया,महेन्द्र दूहन,जयप्रकाश,प्रदीप,सुरेश, पूर्णसिंह,धर्मपाल रधाना,राजेन्द्र सैन,रविन्द्र,राममेहर कोथ,ईश्वर,सतीश,राजेश,सुभाष,हंसराज,रामफल,दलबीर, बलवान,रमेश,जयभगवान,सुरेश पांचाल,पूना चौधरी,जगदीप व सैन समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।