राष्ट्रीय रोड सेफ्टी महीना साल 2025
1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 17 जनवरी 2025 आज स्पेशल अभियान नेशनल रोड सेफ्टी महीना साल 2025 के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 एवं रिफ्लेक्टर टेप अभियान MVN चौक एवं मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद सूरजकुंड चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ,डॉक्टर ओपी भल्ला फाउंडेशन एवं मानव रचना यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अभियान चलाया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस एवं टोल टैक्स फरीदाबाद गुरुग्राम एवं मानव रचना यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के बच्चों की टीम ने पूरा-पूरा सहयोग दिया आज की स्पेशल अभियान में हमारे पैटर्न रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से डॉक्टर प्रदीप मल्लाह ने भी अपना सहयोग दिया सभी कॉलेज के बच्चों को ट्रैफिक के नियम के बारे में समझाया गया .
आज 180 बाइक एवं स्कूटी के हेलमेट के पीछे एवं 25 ऑटो एवं ई-रिक्शा के पीछे एवं 10 अन्य साधनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई उनको हेलमेट ISI मार्क एवं हेलमेट की बेल्ट लगाने के लिए स्पेशल बताया गया कि आप जब भी हेलमेट पहने अपनी हेलमेट की बेल्ट अवश्य लगाए और ISI मार्क हेलमेट पहनना दनो को ही अनिवार्य है वरना आपका चालान सीसीटीवी के माध्यम से घर पर आ सकता है .
आजकल थार गाड़ी जो सड़क पर चल रही है उसके अंदर ज्यादातर ब्लैक फिल्म आ रही है हमारे राजेंद्र ZO ट्रैफिक पुलिस ने उनको समझाया भी और उनके ब्लैक फिल्म के चालान भी काटे गए और हेलमेट वालों को भी समझाया गया और उनके भी हेलमेट के चालान काटे गए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
जो चाहते हैं अपनी खूबसूरती को बचाना तो हेलमेट अवश्य लगाना
एक स्पेशल सड़क सुरक्षा रैली भी सड़क सुरक्षा के लिए निकाली गई इस सड़क सुरक्षा रैली को डॉक्टर नानक चंद वाधवा(रिटायर्ड आईएएस ) एवं डायरेक्टर जनरल मानव रचना यूनिवर्सिटी एवं एवं डायरेक्टर खेल आदरणीय सरकार तलवार एवं डीन डीएसडब्ल्यू डॉक्टर गुरजीत कौर एवं डीन डीएसडब्ल्यू योगिता शर्मा एवं प्रोफेसर मनदीप भडाना ,प्रोफेसर आकाश कोऑर्डिनेटर यशिका,डॉक्टर ओपी भल्ला फाउंडेशन से सरदार देवेंदर सिंह ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से पैट्रन डॉक्टर प्रदीप मल्लाह ,टोल टैक्स फरीदाबाद गुरुग्राम की टीम की तरफ से ओम प्रकाश यादव, सागर पवार, गौरव एवं ट्रैफिक पुलिस की तरफ से राजेंद्र सिंह एवं उनकी टीम मौके पर मौजूद थी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा