प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल द्वारा गांव भिडूकी की बेटी रिया का जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाने पर श्री सिद्ध बाबा खेल परिसर भिडूकी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता, जिसमें गांव भिडूकी की बेटी रिया टीम का हिस्सा रही। इस अवसर पर रिया के कोच जींद निवासी सुरेंद्र सिंह, उनकी माता गुड्डी और पिता गोपीचंद का भी सम्मान किया गया। रिया ने 12वीं तक की शिक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी से प्राप्त की है तथा वर्तमान में वह राजकीय महाविद्यालय होडल में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वीर सिंह तथा हरि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के जिला सचिव विष्णु गौड़ ने कहा कि संगठन का हमेशा प्रयास रहता है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित मंच मिले तथा किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त होने पर उनका सम्मान किया जा सके। यह सम्मान बेटी का नहीं अपितु इस संपूर्ण क्षेत्र का सम्मान है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है तथा प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। हिंदी प्रवक्ता वीर सिंह ने मंच संचालन करते हुए बताया कि उनके लिए यह गौरव की अनुभूति है कि यह बेटी उनकी छात्रा रही है और जब कोई विद्यार्थी किसी भी उपलब्धि को प्राप्त करता है तो सबसे अधिक प्रसन्नता उनके माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को भी होती है।इस अवसर पर बेटी ने अपने कोच सुरेंद्र सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके मार्गदर्शन का परिणाम है।
उसने गांव के बेटे- बेटियों से अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया। रिया ने राज्य तथा केंद्र सरकार की खेलनीति की प्रशंसा की। इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत तथा जिला प्रशिक्षक हरीश चंद तथा प्रभु दयाल ने बिटिया की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।