भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ हरेन्द्र राणा ने केंद्रीय बजट को प्रत्येक वर्ग किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं आदि के हितकारी व पोषक बताया है l
उन्होंने कहा है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री धन धान्य कृषि योजना प्रारंभ की गई है जिसमें देश के कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में 1.7 करोड़ किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए आर्थिक व यांत्रिक मदद की जाएगी l किसानो की क्रेडिट कार्ड की सीमा को तीन लाख से बढ़ा कर पाँच लाख किया गया है जिससे किसानो को लाभ होगा l जैविक खेती को पूर्ण बढावा देने के लिए किसानों की प्रत्येक स्तर पर मदद की जाएगी l दलहनों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर मिशन शुरू किया जा रहा है l इसमे घरेलु दाल उत्पादन, किसानों को लाभकारी मूल्य, अनुकूल बीज़ उपलब्ध कराया जाएगा l
डाॅ हरेन्द्र राणा ने कहा है कि नई व्यवस्था के अन्तर्गत 12 लाख तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा l इससे छोटे और मध्यवर्गीय वर्ग को अत्यंत लाभ होगा l वेतन भोगी वर्ग के लिए 12.75 लाख की वार्षिक आय तक कोई आयकर लागू नहीं होगा l
सूक्ष्म व लघु उद्योगों की लोन सीमा 5 करोड़ से बढ़ा कर 10 करोड़ कर दी गई है l इससे व्यापारी वर्ग को अत्यंत लाभ होगा l युवा वर्ग को स्टार्ट अप के लिए 10 करोड़ से सीमा बढ़ा कर 20 करोड़ कर दी गई है जो युवा वर्ग के लिए बड़ा उपहार है l
डाॅ हरेन्द्र राणा ने कहा है कि केंद्रीय बजट सर्व वर्ग के लिए हितकारी है इससे अर्थव्यवस्था को तेज गति मिलेगी l