Tuesday, October 8, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAपुलिस से बचने के लिए आरोपी ने क्यों लगाई यमुना में छलांग...

पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने क्यों लगाई यमुना में छलांग ?

Google News
Google News

- Advertisement -

क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने डेढ़ महीने पहले मंझावली गांव में खेत में भैंस घुसने के विवाद के चलते एक आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में मोहित रविंद्र सुमित अनिकेत अमन विनय शंकर तथा निक्की उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर को यमुना तट के किनारे बसे मंझावली गांव में प्रभु नाम के व्यक्ति कि गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी जिसपर थाना तिगांव में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों पक्षों का पहले भी किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। खेत में भैंस घुसने पर विवाद हुआ जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा लाठी डंडे और रोड़ से हमला किया गया जिसमें प्रभु की रॉड़ की चोट से गंभीर रूप से घायल हो गए और जिनकी बाद मे मृत्यु हो गई।

मृतक के पत्नी, बेटे और बेटियों को भी चोट लगी। पुलिस द्वारा 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही थी जिसमें पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी जुर्म में आरोपी रोहित निवासी मडिया जमुना तट फरीदाबाद जो वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार था। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिसकी भनक क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम को लगी जो क्राइम ब्रांच सेक्टर की टीम में तैनात ASI प्रदीप, हवलदार यशपाल व संदीप तथा सिपाही मनोज ने तकनीक की सहायता व मुखबर खास की मदद लेते हुए आरोपी को यमुना तट पर जैसे ही घेरने की कोशिश की आरोपी ने अपने बचाव में यमुना नदी के अंदर छलांग लगा दी।

पीछे-पीछे क्राइम ब्रांच सेक्टर की टीम में तैनात ASI प्रदीप व सिपाही संदीप ने साहस का परिचय देते हुए यमुना के अंदर कूदे युवक के पीछे-पीछे छलांग लगा दी और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी युवक को करीब 30 फीट गहरे पानी के अंदर से निकालकर काबू कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी हत्या का प्रयास और लड़ाई झगड़े के तीन-चार मामले दर्ज हैं और वह यमुना से रहती चोरी भी करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग लाठी डंडे बरामद किए जाएंगे तथा मामले में फरार चल रहे आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

“Singham Again” ट्रेलर लॉन्च

"Singham Again" ट्रेलर: कॉप यूनिवर्स में रामायण का ट्विस्ट, अजय देवगन की सेना करने जा रही है धमाका ट्रेलर का अनावरण: अजय देवगन की most awaited...

J-K POLLS: फारूक अब्दुल्ला ने कहा, उमर अब्दुल्ला होंगे अगले मुख्यमंत्री

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर(J-K POLLS: ) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनावों में अपना...

PGI चंडीगढ़ में डॉक्टर से मारपीट, इमरजेंसी में इलाज ठप

पीजीआई चंडीगढ़ में एक गंभीर घटना के बाद डॉक्टरों ने काम ठप कर दिया है, जिससे मरीजों की स्थिति चिंता का विषय बन गई...

Recent Comments