— कांग्रेस छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजा पत्र,स्थाई पार्किंग देने के लिए की मांग
— दीपांशु बंसल ने कहा,कालका के विकास के लिए भाजपा सरकार व नेताओं के पास नहीं कोई नीति व योजना
— केंद्र,राज्य और लोकल स्तर पर भाजपा सरकार होने के बाद भी आमजन सुविधाओं से वंचित
— कांग्रेस नेता दीपांशु बंसल ने काली माता देवी मन्दिर के लिए अलग श्राइन बोर्ड बनाने की भी मांग की
कालका, पूनम देवी:पिछले काफी वर्षों से सत्ताधीन भाजपा नेता श्री काली माता मंदिर कालका के लिए पार्किंग बनाने के दावे करके आमजन को बरगलाने में कुछ समय के लिए सफल होते तो दिखाई दिए है परंतु धरातल पर उक्त कार्य को पूरा करने के लिए न तो कोई ठोस कदम उठाए गए और न ही इस कार्य को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार और उनके नेताओं के पास नीति और योजना है।उक्त ब्यान कांग्रेस छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल जिला पंचकूला चेयरमैन दीपांशु बंसल एडवोकेट ने कालका महामाई के दरबार में आमजन को आ रही दिक्कतों को देखते हुए कहे।दीपांशु बंसल ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 2 महीने के अंदर पार्किंग बनाने का संकल्प महामाई के दरबार में लिया था,और यहां तक कि यह तक कहा था कि यदि खुद के खर्चे से भी कार्य करना पड़ा तो वह भी करेंगे परंतु अब 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है परंतु अब तक धरातल पर पार्किंग का काम शुरू नहीं हो सका है जिससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि उक्त दावे सिर्फ चुनावी जुमले थे।
दीपांशु बंसल ने कहा कि यदि कार्य करने की चाह हो तो सरकार के पास हर प्रकार के संसाधन है जिससे उक्त कार्य को पूरा किया जा सके परंतु प्रदेश सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है,यही कारण है कि कालका से भाजपा का विधायक,हरियाणा और केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद कालका के लिए कोई ठोस विकास कार्य अमल में नहीं लाया जा सका है। आलम यह है कि आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही दीपांशु बंसल ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजा है और श्री काली माता मंदिर कालका के लिए अलग से श्राइन बोर्ड के साथ स्थाई पार्किंग बनाने की मांग की है।दीपांशु बंसल ने कहा कि काली माता मंदिर अपने आप मे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है जिसके लिए स्थाई मल्टीलेवल पार्किंग जरूरी है।इसके साथ ही काली माता मंदिर के लिए अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की भी मांग की है।
दीपांशु बंसल ने कहा कि काली माता मंदिर के लिए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड से अलग कर श्री काली माता मंदिर श्राइन बोर्ड बनाया जाना जरूरी है।श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अंतर्गत श्री काली माता मंदिर,कालका को भी लिया हुआ है जबकि बोर्ड के अंदर अधिकतर सदस्य व पदाधिकारी पंचकूला से है जिन्हें काली माता मंदिर के विकास से कोई सरोकार नही है।करोड़ो का चंदा भी कालका मंदिर से बोर्ड को आता है परन्तु अभी तक सुविधाओ के न होने से बोर्ड का मंदिर के विकास के लिए कोई महत्व नही है।
इसके साथ ही दीपांशु बंसल ने सीएम को बताया कि स्थानीय लोगो व मंदिर के सेवादारों का मानना है कि यदि श्री काली माता मंदिर,कालका के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से श्राइन बोर्ड बनाकर मंदिर परिसर को विकास की राह पर लाने का काम किया जाए तो सभी समस्याओ का समाधान हो जाएगा।इसके साथ ही मंदिर परिसर के विकास के लिए स्थानीय लोगो की भागीदारी भी बढ़ेगी जिससे प्रतिनिधित्व बढ़ेगा व मंदिर दरबार का पैसा केवल कालका के विकास में ही लगेगा।