Friday, February 7, 2025
9.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadफरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 5 ठगों को गिरफ्तार...

फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 5 ठगों को गिरफ्तार किया: शेयर मार्केट के नाम पर 16.50 लाख की ठगी

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में साइबर अपराधियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

व्यक्ति की शिकायत पर खुलासा

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विक्रम(टोंक), मनीष(भरतपुर), हर्ष (नागौर), तेजवीर (वृंदावन) और उमाशंकर (भरतपुर) को गिरफ्तार किया। मामला 13 जुलाई को तब सामने आया, जब सेक्टर-77 के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि अजय शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 50 हजार रुपए ठग लिए।

पूछताछ के बाद एक को भेजा जेल

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरोह ने कुल 16,50,094 रुपए की धोखाधड़ी की है। पूछताछ में सामने आया कि विक्रम खाताधारक था, उमाशंकर खाते उपलब्ध कराता था, जबकि मनीष, हर्ष और तेजवीर चीनी नागरिकों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया, जिनमें से विक्रम को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, बाकी चार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह मामला साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों और विदेशी संपर्कों के जरिए होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments