प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीवीएन स्कूल खांबी में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के उन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने जिला स्तर, खंड स्तर व स्कूल स्तर खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस समारोह की अध्यक्षता जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल मौजूद रहे। इस समारोह में सभी शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों ने तथा ग्राम सरपंचों ने भी भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेल न केवल विद्यार्थी को शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी बेहतर बनाते हैं। खुशी की बात यह है कि हमारे विद्यार्थी हर वर्ष जिला स्तर खेलों में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 3 वर्षों से हर वर्ष हमारे 30 विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर खेलों में भाग ले रहे हैं। जबकि इस वर्ष की खास बात यह रही कि इस वर्ष आयोजित बाल दिवस सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यालय के 30 विद्यार्थी जिले के टॉप 3 में स्थान बनाने में कामयाब रहे और समूह गायन, ड्रामेबाज तथा क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थी जॉन लेवल को क्वालीफाई करके राज्य स्तर तक पहुंचने का मुकाम भी हासिल किया। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रयोजन इन सभी विद्यार्थियों को, उनके शिक्षकों को तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह हमारे जीवन में अनुशासन और सहयोग की भावना को विकसित करते हैं।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विद्यालय सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को लेकर कार्यरत है। यही कारण है कि हर शिक्षा सत्र के दौरान विद्यार्थियों के लिए सभी जरूरी गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर कराया जाता रहा है। हर्ष का विषय यह है कि हमारे विद्यार्थी भी खेल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तथा अन्य गतिविधियों में न केवल बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं बल्कि जिला स्तर प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा तथा व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। अंत में, मैं यहां पधारने वाले सभी अतिथियों का, शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों का और समस्त अभिभावकों का धन्यवाद करना चाहूंगा।