महानिदेशक आयुष हरियाणा श्री संजीव वर्मा जी, चैयरमैन हरियाणा योग आयोग डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित “हर घर परिवार सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी ब्लॉकों की सभी व्यायामशालाओं एवं सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।हर घर परिवार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा।
जिला कारागार पलवल के उप अधीक्षक धर्मचंद जी एवं सहायक अधीक्षक दिनेश यादव की उपस्थिति में कैदियों के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयुष योग सहायक ज्ञानचंद जी तथा नरेश योग इंस्ट्रक्टर सभी कैदियों एवं स्टाफ को सूर्य नमस्कार,यौगिक क्रियाएं एवं सूक्ष्म व्यायाम करवा रहे हैं। उप अधीक्षक धर्मचंद जी ने बताया कि सूर्य नमस्कार एवं योग क्रियाओं से सभी लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं।
ज़िला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 23/01/2025 को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चे सूर्य नमस्कार करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक सहयोग कर रहे हैं।