प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल, प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों की अनदेखी के कारण गढ़ी मोड़ स्थित मोक्ष धाम में जलते शव के ऊपर लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। लेंटर के गिरते ही दाह संस्कार में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। इस अनदेखी के चलते शहर के सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों व नागरिकों में प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों के रोष व्याप्त है। मोक्ष धाम समिति के प्रधान व पदाधिकारी दाह संस्कार किए जाने वाली बिल्डिंग की छतों को बनवाने व मरम्मत को लेकर पहले ही लिखित शिकायत देकर नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करा चुके है, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
गढ़ी रोड पर शहर सर्वजाति के मरने वाले लोगो के लिए मोक्ष धाम बनाया हुआ है। रविवार सुबह बाईसी मोहल्ला निवासी राजेश गोयल का निधन हो गया था। समाज के सैकड़ो लोग उनके राजेश गोयल के दाह संस्कार में शामिल हुए थे। जैसे ही राजेश गोयल से परिजनों ने उनके शव को मुखाग्नि दी वैसे ही ऊपर बनी छत का लेंटर भरभरा कर जलते शव के ऊपर आ गिरा। लेंटर के जलते शव पर गिरते है वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जब इस मामले में मोक्ष धाम कल्याण समिति के प्रधान राजकपूर बंसल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर शव जलाए जाते है उनकी छत पिछले काफी समय से खराब हुई पड़ी है जिसके लिखित शिकायत नगर परिषद व प्रशासन के अधिकारियों को दी हुई है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि जिस समय शव जल रहा था उस समय छत का लेंटर जलते हुए शव के ऊपर गिर गया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी विधायक व नगर परिषद की चेयरपर्सन को दे दी है।