Friday, February 7, 2025
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनवजात शिशुओं के परिजनों के खिले चेहरे

नवजात शिशुओं के परिजनों के खिले चेहरे

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद् पलवल शाखा के द्वारा हमेशा कुछ न कुछ अलग हटके किया जाता रहता है, जिससे विशेष अवसरों पर छोटे बड़ो  के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास बना रहता है। इसके तहत दोनों संस्थाओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अन्तर्गत नागरिक अस्पताल में नवजात नन्हें मुन्नें बच्चों और उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल  और  भारत विकास परिषद् पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर मुख्य अतिथि सी एम ओ डा.जय भगवान जाटयान, डिप्टी सी एम ओ डा. रामेश्वरी, डी आई सी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ भारत विकास परिषद् की प्रान्तीय अधिकारी शशि मंगला, पूर्व प्रान्तिय अधिकारी अनिल मोहन मंगला, पुनम गोयल,हेमचन्द मंगला ने सभी नवजात शिशुओ को गर्मवस्त्र, खिलोने, डायपर और उनकी माताओं को फल आदि वितरित किए , जिसे पाकर बच्चों के परिजनों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संस्थाओ का धन्यवाद करते हुए कहा  कि यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर कुछ समय के लिए मुस्कान आती है तो इससे एक खुशी का एहसास होता है।कार्यक्रम संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने बताया कि समाज में आपसी सहयोग एवं परोपकार की भावना से अभावों एवं निराशा के अंधकार को दूर किया जाए तभी वास्तविक खुशी मिलती है। आज इन नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ खुशिया बांटकर एवं समय बिता कर एक अलग सा अनुभव महसूस किया। कार्यक्रम में डा. राशि,डा. अन्नतिका,  स्टाफ नर्स नीरु, दिपिका, संजू, अलका, राजबाला,कविता, दीपक, सुमन आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments