पलवल : डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम 50 प्रतिशत से कम अंक वाले जेबीटी अध्यापकों को भी एसीपी का लाभ देने तथा अन्य मांगों का ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल को सौंपा जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गीतेश कुमार ने की तथा संचालन राज्य एवं जिला सचिव वेद पालने किया। ज्ञापन के द्वारा उठाई गई मांगों के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला प्रधान गीतेश कुमार, राज्य सचिव वेदपाल, राज्य उपप्रधान ओमप्रकाश जाखड़ तथा जिला उप प्रधान वीर सिंह सौरोत ने बताया कि वर्ष 2012 से पहले जेबीटी अध्यापकों की भर्ती के नियमों में कुछ केटेगरी के लिए 12वीं के अंकों में 50 प्रतिशत से कम अंको की छूट थी और इस नियम के तहत सरकार द्वारा अध्यापक जेबीटी के पद पर भर्ती भी कर लिए गए। लेकिन वर्ष 2012 में सरकार द्वारा भर्ती के नियमों में 50 प्रतिशत अंको की शर्त लगा दी गई। वर्ष 2012 से पहले भर्ती हुए इन जेबीटी अध्यापकों का कोई भी दोष नहीं फिर भी इन अध्यापकों पर इस शर्त को थोप कर एसीपी के लाभ से वंचित करना सरासर गलत और असंवैधानिक है। ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अपील की गई है कि इस शर्त को हटाकर विशेष वर्ग के पीड़ित इन जेबीटी अध्यापकों को एसीपी का लाभ दिया जाए। दूसरा जब से पलवल जिला अस्तित्व में आया है तब से लेकर आज तक 16 वर्षों के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कोई स्थाई अनुभाग अधिकारी(एस ओ) नहीं है जिसके कारण पलवल जिले के अध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अनुभाग अधिकारी का पद तुरंत प्रभाव से भरा जाए। इस मौके पर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र, कैलाश भारद्वाज, जगदीश गुप्ता, यशपाल पाराशर, समय पाल, वीर बहादुर गिर्राज सिंह, गुलाब सिंह, बालकृष्ण, पवन कुमार, नरवीर, रेखा सैनी, सुलक्षणा, महेंद्र, तरुण जैन, प्रकाश बघेल, नरेंद्र डागर, राजपाल तंवर,शिवदयाल विनोद और जयपाल आदि अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पलवल में शिक्षक संघ ने जेबीटी अध्यापकों के लिए एसीपी लाभ की मांग की
- Advertisement -
- Advertisement -