अयोध्या मे श्री राम मन्दिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर श्री श्याम वन्दना महोत्सव कार्यक्रम में पलवल के श्यामा कुंज में पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज” और श्री दुर्गा व श्री श्याम कीर्तन मण्डल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन पलवल के नवनिर्वाचित विधायक एवं हरियाणा सरकार के राज्यमन्त्री गौरव गौतम की माता रतन देवी, श्री बलदेव छठ मेला समिति के महासचिव भगवत सिंगला, मण्डल के प्रधान किशन चंद गर्ग , हेमा सिंगला और संजय गोयल ने किया । कार्यक्रम में रतन देवी ने संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है।
रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। सभी लोगों को अपने विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ, आदि पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरुर लगाए औए साथ ही रक्तदान कर किसी अन्जान की जान बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए । शिविर में डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, संजीव, रितिक, प्रवीण, विकल्प आदि ने विशेष सहयोग किया।