Sunday, March 16, 2025
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAवार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवीण सैनी, देश रोजाना 

होडल,नानक डेरी रोड वाटर बक्स कॉलोनी स्थित एचजीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 12वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों ने एक दूसरे को विदाई दी और अपने विचार सांझा किए। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक विजेता मा.वेदराम शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता अध्यक्षता विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर जीतपाल सिंह ने की। मुख्यअतिथि वेदराम शर्मा, जीतपाल सिंह, विद्यालय चेयरमैन ज्ञानचन्द सौरोत, राधाचरण, बच्चू सिंह, प्रधानाचार्य करतार सिंह, राष्ट्रीय कवि मोहित मनोहर, हरीसिंह, देवेंद्र सिंह, हरकेश, गिरधर, प्रमोद, सुंदर, कर्मवीर, सुमन, रजनी, बृजलता आदि द्वारा मां सरस्वती की तश्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि वेदराम शर्मा ने विद्यालय द्वारा छात्रों को अपनी संस्कृति के साथ साथ आधुनिक शिक्षा दिए जाने पर प्रबंधन समिति की प्रसंशा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव प्राचीन और आधुनिक सभ्यता का मिश्रित उत्सव है, जो वैदिक युग से लेकर आधुनिक युग की सभ्यता का सन्देश देता है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी बढ चढकर हिस्सा लेने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के साथ विचार सांझा किए और उपहार देकर उन्हें विदाई दी। विद्यालय के मेघावी, उत्कृट और सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमेन ज्ञानचन्द सौरोत, पीतांबर,सीप्रमोद, सुभाष, कर्मवीर डीपी, राहुल डीपी, सुंदर सिंह, चंद्रशेखर, कुमारी सुमन लता, रजनी, बृजलाता, दीपशिखा सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments