देश रोज़ाना: हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक हर शनिवार और रविवार को क्षेत्र की समस्या सुनते है। लेकिन छात्रों ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण उन्हें कार्येक्रम छोड़कर भागना पड़ा। छात्रों ने अनूप धानक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी छात्रों ने क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे जो मंत्री अनूप धानक को भारी पड़ गया। इस दौरान मंत्री समर्थकों और विरोधियों के बीच गहमागहमी और कहासुनी भी हुई। विरोध बढ़ता देखकर मंत्री कार्यक्रम से निकल गए। मंत्री के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हिसार के अग्रोहा के गांव किरमारा में शनिवार को राज्यमंत्री अनूप धानक चौपाल में शिकायत सुनने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ छात्र और छात्राएं भी पहुंच गईं। छात्राओं ने अग्रोहा, हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि उन्हें रोजाना निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से छात्राओं के लिए स्पेशल बसें, कॉलेज तक पिंक बसें चलाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। अपनी मांग की सुनवाई न होते देखकर छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी कर दी।
इस पर मंत्री समर्थक उन्हें कार्यक्रम से दूर लेकर जाने का प्रयास करने लगे। जबकि छात्र इसका विरोध करने लगे। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर गहमागहमी हुई। इसके बाद मंत्री विरोध के बीच अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए और चले गए। अनूप धानक हिसार के उकलाना के विधायक हैं, वे जजपा कोटे से मंत्री बने हैं।