रविवार, दिसम्बर 3, 2023
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमBiharलालू के दिखे पुराने तेवर कहा-“राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो...

लालू के दिखे पुराने तेवर कहा-“राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को बना देते”

Google News
Google News

- Advertisement -

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं आज फिर एक बार वे अपने चीर-परिचित पुराने अंदाज में नजर आए।

 पटना में सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पर तंज करते हुए कहा कि “राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को बना देते”।

पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी वह कहते थे कि लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया इसके बाद लालू कहते हैं कि अगर राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते। लालू प्रसाद यादव पटना में गोवर्धन पूजा पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तब उन्होंने यह बात कही।

लालू प्रसाद यादव अपने पुराने रंग में नजर आए बीजेपी के साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह बार-बार हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे लालू प्रसाद ने कहा कि हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं वह हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे बीजेपी ने उन्हें यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी वह कहते थे कि लालू यादव ने रावड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया राबडी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते राबड़ी देवी नहीं होती तो आज आरजेडी नहीं होती है, हमारी सरकार नहीं होती।

लालू प्रसाद यादव यही नहीं रुके उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां बीजेपी का राज है वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कृष्ण भगवान ने जैसे कमजोर लोगों और प्राणियों की रक्षा की इस तरह से हमारे गठबंधन की सरकार में 75 फ़ीसदी आरक्षण दिया गया लाखों लोगों को भी शिक्षक बनाया गया और लाखों बहाली होने वाली है। हमारे शासन के पहले कमजोर तबके के लोगों को मतदान करने नहीं दिया जाता था जबरदस्ती लोग बूथ कैप्चर कर लेते थे।

एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए और इसी अंदाज में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments