देश रोज़ाना: इन दिनों भारी संख्या में लोग अपने त्यौहार मनाने के लिए गांव जा रहे है। दूर का सफर तय करने के लिए लोग रेल का सहारा लेते है। और त्यौहार के समय में एक भारी भीड़ इन दिनों रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे रही है। और रेलों में लोग ठूस- ठूस के भरकर जा रहे है। ऐसे में एक हैरान कर देना वाला दृश्य नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस से सामने आया है। जिसकी 3 बोगियों में आग लग गई है।
क्लोन स्पेशल यह ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी। तभी एस 1 कोच में धुआं दिखने लगा और स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलवा कर आग पर काबू पाया गया। छठ पूजा के कारण तीनों बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं।
एस-1, एस-2, एस-3 बोगियों में आग लगी थी। जिन्हे अलग हटा दिया गया है। अचानक से इस तरह चलती ट्रेन में आग लगने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इस आग दुर्घटना में हताहत नहीं हुआ।