मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTIPL 2023 Eliminator CSK vs GT : पहले क्वालिफायर में CSK का...

IPL 2023 Eliminator CSK vs GT : पहले क्वालिफायर में CSK का सामना GT से, शुभमन गिल को रोकना धोनी के लिए बड़ी चुनौती

- Advertisement -

IPL 2023 का पहला क्वालिफायर आज खेल जाएगा। यह मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने 2023 के लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात ने 20 अंक के साथ टॉप किया। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स 17 अंकों के साथ दूसरी टीम रही। आज शाम 7:30 से दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा।

गुजरात का पलड़ा भारी रहा है

दिलचस्प है कि अब तक दोनों टीमें कुल तीन बार आमने-सामने आई हैं। इसमें तीनों ही बार हार्दिक पंड्या की टीम ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में धोनी के लिए गुजरात को रोकना इस बार भी बड़ी चुनौती होगी। पिछले सत्र में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। गुजरात ने पहले मैच में तीन विकेट और दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। लीग के इस सत्र का पहला मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था।

शुभमन को रोकना चुनौती

वैसे तो धोनी को कुशल रणनीतिकार माना जाता है, लेकिन चेपक स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ उसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को भी रोकना होगा। शुभमन ने पिछले मैच में नाबाद शतक लगाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था। इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल से बाहर हो गई। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच में इस युवा बल्लेबाज पर सभी की निगाह टिकी होंगी।

चेपक की पिच का मिजाज पढ़ना मुश्किल

चेपक में चेन्नई ने सात मैच खेले हैं। यह मैच चेन्नई के लिए भाग्यशाली पिच भी है। हालांकि, यह भी सच है कि प्रत्येक मैच में पिच अपना मिजाज बदलती है। ऐसे में अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसे होगा। साथ में दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन कप्तान भी है। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात की टीम का चेपक पर यह पहला मैच होगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बुजुर्गो के लिए इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया यह अच्छा काम, जाने क्या है?

इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा की तरफ से प्रेसिडेंट नमिता तायल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे 28 सेक्टर स्थित ओल्ड एज होम में वहां...

Rashmika Mandanna Lifestyle: जानिये Rashmika Mandanna की पूरी कहानी

रश्मिका न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनके Instagram पर 33 मिलियन से ज्यादा followers हैं। रश्मिका अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए social media का इस्तेमाल करती हैं।

Canada: भारत सरकार हरदीप निज्जर को खालिस्तानी आतंकवादी होने का सबूत देगी, जानिए पूरी ‘क्राइम कुंडली’

भारत सरकार निज्जर के खिलाफ सभी सबूत अदालत में पेश करेगी। सरकार को विश्वास है कि निज्जर को दोषी ठहराया जाएगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Recent Comments