कुरुक्षेत्र, 3 अगस्त : महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना का 31 वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए कुरुक्षेत्र के विद्या भारती सभागार, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मैसी के प्रधान मुनीश मित्तल एवं महासचिव संजीव गर्ग ने बताया कि इस छात्रवृत्ति वितरण समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल मुख्य अतिथि होंगे। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष व श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 102 आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्तियां वितरित की जाएंगी।
इस के लिए मैसी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने तैयारियां कर रखी हैं। साथ ही छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चों के परिवारों को भी जानकारी दे दी गई है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रधान मुनीश मित्तल एवं महासचिव संजीव गर्ग ने बताया कि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के उपरांत मैसी परिवार के हरियाली तीज-2024 उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भी पारंपरिक हरियाणवी नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियों के साथ स्थानीय खाद्य विशेषता वाले भोजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं के लिए फ्री में मेहंदी विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के युवाओं द्वारा गठित संस्था पिछले करीब 13 वर्षों से शिक्षा सबका अधिकार एवं सम्मान के प्रमुख लक्ष्य को लेकर आज पूरे राज्य के लिए मिसाल बन रही है। थोड़े से संसाधनों के साथ कुरुक्षेत्र के युवाओं ने महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के आदर्शों का अनुसरण करते हुए 13 साल पहले महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के नाम से गठन किया था। इस संस्था के गठन के समय युवाओं का प्रमुख उद्देश्य था कि समाज के निर्धन एवं असहाय परिवारों के बच्चों को शिक्षा से किसी भी कारण से वंचित न रहने देना।
इस संस्था के गठन के समय युवाओं ने इस निर्णय के साथ निर्धन एवं असहाय परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए सहयोग करने की योजना बनाई कि बच्चों तथा उनके परिवारों में सहयोग लेते समय किसी प्रकार की हीन भावना नहीं होनी चाहिए। साथ ही इन बच्चों को सहयोग देने वालों में भी अभिमान की भावना नहीं होनी चाहिए। इस मकसद में पिछले 13 सालों में यह संस्था पूरे प्रदेश में मिसाल बनी है और आज अन्य सामाजिक संस्थाएं भी महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के कार्यों का अनुसरण करने लगी है। कार्यक्रम को लेकर बैठक के अवसर पर अशोक गर्ग, कपिल मित्तल, राजेश सिंगला, जंग बहादुर सिंगला, विनय गुप्ता, प्रमोद बंसल, विजय गर्ग, श्रीकांत बंसल व वरुण गुप्ता इत्यादि भी मौजूद रहे।