अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय(Abhishek Aishwarya : ) की शादी में खटपट के चर्चे आजकल फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी बातें चल रही हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इतना ही नहीं बात तो तलाक तक चल रही है। हालांकि अभी तक बच्चन परिवार की ओर से ऐसी बातों पर चुप्पी ही लगी हुई है।
Abhishek Aishwarya : अंबानी की शादी में दिखे अलग-अलग
वैसे तो कई बार अभिषेक को ऐश्वर्या राय के साथ भी देखा जाता है लेकिन कई जगहों पर एश्वर्या अपनी बेटी के साथ अकेली नजर आती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ जबकि ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अलग पहुंची थी। इसके बाद फैंस में तलाक की बातें जोर पकड़ने लगी है।
Abhishek Aishwarya: बच्चन परिवार के साथ नहीं रहतीं ऐश्वर्या
मनमर्जियां के प्रमोशन के समय इंटरव्यू में विक्की कौशल से अभिषेक बच्चन की लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे जा रहे थे। उसी दौरान विक्की से पूछा गया था कि अभिषेक के घर का नाम क्या है। कुछ देर सोचने के बाद विक्की ने रिप्लाई में जलसा नाम कहा था, लेकिन अभिषेक ने इसे गलत जवाब बताते हुए कहा था कि जलसा में मेरे माता-पिता रहते हैं मैं नहीं। उन्होंने आगे कहा था कि जलसा के बगल में वत्स है मैं वहां रहता हूं। अभिषेक के इस जवाब के बाद से ही उनके फैंस ये कयास लगा रहे थे कि ऐश्वर्या अपने सास-ससूर के साथ नहीं रहतीं।
अभिषेक की एक लाइक ने खड़े किए कई सवाल
बता दें कि अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में एक्टर ने एक ऐसा पोस्ट लाइक कर दिया जिसे लोग उनके तलाक से जोड़कर देख रहे हैं। उस पोस्ट में लिखा है- ‘तलाक कभी भी किसी के लिए आसान नहीं होता है।’ हालांकि अब यह दावा किया जा रहा है कि अभिषेक द्वारा तलाक के बारे में पोस्ट को लाइक करने का असली कारण यह नहीं है कि उनका तलाक होने वाला है। बल्कि इसलिए है क्योंकि ऐश्वर्या के लंबे समय के दोस्त जिरक मार्कर ने उस आर्टिकल में योगदान दिया है, जिसका इंस्टाग्राम पोस्ट में जिक्र किया गया है। इसलिए अभिषेक ने उस पोस्ट को लाइक किया। अभिषेक बच्चन जिरक मार्कर को इंस्टग्राम पर फालो करते हैं।
2007 में हुई थी शादी
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी। इस शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और परिवारवाले ही शामिल हुए थे और मीडिया को भी इजाजत नहीं दी गई थी। इस बारे में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ऐश और उनकी फैमिली बड़ा सेलिब्रेशन ही चाहते थे लेकिन फिर उनकी बीमार दादी की वजह से शादी को प्राइवेटली करने का फैसला लिया गया था।