Sunday, February 9, 2025
15.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiक्रोध को चुप रहकर जीता जा सकता है

क्रोध को चुप रहकर जीता जा सकता है

Google News
Google News

- Advertisement -

क्रोध इंसान को अलोकप्रिय बना देता है। क्रोधी व्यक्तिी की वजह से घर में कलह तो होती ही रहती है, घर के बाहर के लोग भी परेशान होते हैं। बात-बात पर झगड़ा होता है। किसी घर में एक महिला की अपने घर वालों से नहीं पटती थी। उसे बात-बात पर क्रोध आ जाता था। उसकी इस आदत के चलते घर वाले बहुत परेशान थे। वह न खुद चैन से बैठती थी और न ही घरवालों को चैन से बैठने देती थी। किसी ने भले ही कोई अच्छी बात कही हो, वह उसका अकारण विरोध करने लगती थी। नाराज हो जाती। नाराजगी के चलते न घर का कोई काम करती और न खाना-पीना समय पर करती थी। वह दिनोंदिन कमजोर होती जा रही थी, लेकिन आदत को वह बदल नहीं पा रही थी।

वह जब सामान्य रहती थी, तो वह इस बात को महसूस करती थी कि वह क्रोध करके गलत करती है, लेकिन अगर क्रोध आ गया, तो वह सब कुछ भूल जाती थी। एक दिन एक साधु उसके दरवाजे पर भिक्षा मांगने आया। परेशान महिला ने अपनी पीड़ा साधु को बताई, तो उसने अपने झोले से एक शीशी निकालकर देते हुए कहा कि जब तुम्हें क्रोध आए, तो इस शीशी की चार बूंद दवा अपनी जीभ पर रख लेना और कम से कम बीस मिनट तक कुछ नहीं बोलना है।

अगर दवा खाने के बाद कुछ बोली, तो दवा असर नहीं करेगी। सात दिन बीत गए। सातवें दिन फिर वही साधु दरवाजे पर मौजूद था। महिला ने प्रसन्न होकर बताया कि महाराज अब मैं गुस्सा नहीं करती हूं। जब भी क्रोध आता है, आपकी दवा जीभ पर रख लेती हूं। अब परिवार के लोग भी पसंद करने लगे हैं। तब साधु ने बताया कि शीशी में कोई दवा नहीं बल्कि पानी है। क्रोध पर काबू तभी पाया जा सकता है, जब चुप रहा जाए। यह सुनकर महिला ने साधु को धन्यवाद कहा।

-अशोक मिश्र

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या है बेकेट चैलेंज और कैसे रातों रात हुआ वायरल !

बकेट चैलेंज हुआ वायरल: 10 दिनों में 2.7 मिलियन व्यूज, DGP ओपी सिंह ने राव, चोपड़ा और विजेंदर को दी चुनौतीफरीदाबाद, –नशा मुक्ति...

त्वरित टिप्पणी : कांग्रेस का संदेश बीजेपी के विरोध में नहीं बनेंगे किसी का टूल

शनिवार, दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने का दिन था। कहने को तो दिल्ली एक आधा अधूरा राज्य है, लेकिन क्योंकि देश की...

होटल में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

होटल में हुई फायरिंग के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद-बता दे कि थाना...

Recent Comments