एप्पल ने लगा लिया एड़ी चोटी का जोर
दुनिया : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी इस खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसा कौन सा देश आ गया जिसने आई फ़ोन पर ही अपने देश में रोक लगा दी। जी हाँ सही सुना आपने इस देश में आई फ़ोन 16 पर रोक लगा दी गई है। मौजूदा दिनों में भारत में लगभग हर दूसरे व्यक्ति पर आई फ़ोन ही मिलेगा लेकिन अगर ऐसे में उसपर रोक लगा दी गयी तो क्या होगा ?
जानकारी के लिए बता दें की इंडोनेशिया देश की सरकार ने आई फ़ोन 16 पर रोक लगा दी है इसके पीछे की वजह भी बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें की एप्पल कम्पनी ने इस प्रतिबन्ध को हटाने के लिए काफी कोशिश कर ली लेकिन फिर भी इस प्रतिबंद को हटाने में विफल हुई है। तोह चलिए जानते हैं की आखिर क्यों आई फ़ोन पर इंडोनेशिया ने प्रतिबन्ध लगाया।
इंडोनेशिया में ये प्रतिबंध स्थानीय निवेश आवश्यकताओं का अनुपालन न करने के कारण लागू है। Apple ने $100 मिलियन निवेश का प्रपोजल देकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है, लेकिन इंडोनेशिया की सरकार ने इस प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया है, जो कि IDR 1.5 ट्रिलियन के बराबर है।
जरूरत में एपल को इंडोनेशिया में एक प्रोडक्शन फैसिलिटी सेट करना भी शामिल है। ये जरूरत भी सरकार के फेयरनेस पॉलिसी पर बेस्ड है। इसका उद्देश्य एपल को हर तीन साल में इन्वेस्टमेंट स्कीम फाइल करने की जरूरत को खत्म करना है। अब एप्पल इतनी साड़ी मांगों को यदि पूरा करता है तब जाकर के एप्पल के नई आई फ़ोन 16 प्रतिबन्ध हट पाएगा।
भारत में आई फ़ोन की मनुफक्चिंग यूनिट कहाँ पर है ? कमेंट में सवाल का जवाब दें