फरीदाबाद सेक्टर 21-ए के हुड्डा शॉपिंग सेंटर में स्थापित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने अपना 119वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण में मनाया। इस अवसर पर बैंक में आ रहे खाताधारकों को ब्रांच हेड रुम्मी कुमारी ने गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
इस ख़ुशी के मौके पर केक काटा गया साथ ही ग्राहकों को ट्रॉफी और मिठाई बांटी गई। रंगोली बनाकर ब्रांच परिसर में सकारात्मकता का संदेश दिया । इस मौके पर विजय कुमार (क्रेडिट इंचार्ज), तनु माहेश्वरी (कैशियर), एकता हंस (एडमिन इंचार्ज), शिवदत्त,अभिषेक एवं स्थानीय निवासी अर्जुन भल्ला, युगल किशोर शर्मा आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।